टोकियो (आईएएनएस)। जापानी पीएम शिंजो आबे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही एक दूसरे से मिलकर बातचीत करते हुए नजर आयेंगे। दरअसल, सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि अगले हफ्ते न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के दौरान जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे। योशीहाइड सुगा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आबे, अगले सप्ताह होने वाले यूएनजीए और अन्य साइडलाइन बैठकों में शामिल होने के लिए इस रविवार को न्यूयॉर्क के लिए निकलेंगे।

मंगलवार को करेंगे महासभा को संबोधित
सुगा ने बताया कि ट्रंप और आबे पहले निजी भोजन के लिए मिलेंगे और फिर बुधवार को औपचारिक बैठक करेंगे। ऐसी उम्मीद है कि जापानी पीएम यूएन बैठक के पहले दिन यानी मंगलवार को महासभा को संबोधित करेंगे। महासभा में बैठकों के दौरान उत्तर कोरिया पर ज्यादा चर्चा होने की उम्मीद है। सुगा ने कहा कि आबे-ट्रंप की बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौते हो सकते हैं। इस बैठक से अमेरिका और जापान का संबंध अधिक गहरा हो जायेगा। बता दें कि आबे की न्यूयॉर्क यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब वे अपने देश में चुनाव जीतकर फिर अगले तीन सालों के लिए प्रधानमंत्री बन गए हैं।

अरब सागर में डूबी नाव : छह मछुआरे तैरकर आए बाहर, एक अभी भी लापता

अमेरिका : नाव दुर्घटना में मारे गए 17 लोगों में से 9 थे एक ही परिवार से

International News inextlive from World News Desk