पुलिस अकॉर्डिंग 2008 मॉडल मित्सुबिशी पजेरो कार उनके मधुबन सोसाइटी रेजिडेंस के बाहर पार्क की गई थी लेकिन नेक्स्ट डे मार्निंग वह गायब मिली. इसके बाद अभय ने सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में कार चोरी का केस रजिस्टिर कराया. पुलिस को सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि उसने लेट मिड नाइट तक कार देखी थी. पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर अरुण चह्वाण ने कहा कि उन्हें डाउट है कि चोरों ने र्थसडे अर्ली मार्निंग कार चुराई होगी. चोर इन व्हीकल्स को फोर्ज पेपर तैयार कर अपने एजेंटों को बेच देते हैं. इसके बाद ये एजेंट इन व्हीकल्स  को इलेक्शन कंपेन से जुड़े लोगों को बेचते हैं या रेंट पर देते हैं.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk