खबर है कि फिल्म 'धूम 3' के प्रमोशन में खुद को नजरअंदाज किए जाने से अभिषेक नाराज हो गए हैं. टेलीविजन और इंटरनेट पर जारी फिल्म के प्रोमोज में भी आमिर और कट्रीना को ही ज्यादा तवज्जो दी जा रही है. यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है. धूम सीरीज की हर फिल्म की तरह 'धूम 3' में भी अभिषेक बच्चन ने पुलिस ऑफीसर जय दीक्षित की भूमिका निभाई है, जिसका साथ दिया है उदय चोपड़ा यानी अली अकबर ने. बकौल अभिषेक, धूम मेरे और उदय के बिना नहीं बन सकती. यह मेरी फिल्म है और मैं ही इसका असली हीरो हूं. कोई भी छोटा या बड़ा एक्टर भले ही इसका पार्ट बन जाए, लेकिन जय और अली के बिना धूम कुछ नहीं है.

फिल्म के प्रमोशन के दौरान इग्नोर किए जाने की खबरों पर अभिषेक ने कहा, मार्केट की स्ट्रैटजी तैयार करने वाले लोगों से आपको यह सवाल पूछना चाहिए. मैं प्लानिंग नहीं करता. यह मेरी फिल्म है. प्रोड्यूसर जब भी मुझे बुलाएंगे, मैं आऊंगा. अगर फिल्ममेकर्स को लगता है कि किसी इवेंट में मेरी जरूरत नहीं है, तो मैं क्या कर सकता हूं. मैं ऐसी बातों को ज्यादा इंर्पोटेंस नहीं देता.

Abhishek with Aamir and Katrina

फिल्म में विलेन का रोल प्ले कर रहे आमिर खान को प्रमोशन के दौरान ज्यादा इंर्पोटेंस दिए जाने के सवाल पर अभिषेक ने कहा, 'धूम' जैसी फिल्म को किसी स्टार की जरूरत नहीं है. 'धूम' अपने आप में एक ब्रांड है. किसी नए एक्टर के साथ भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है. मैं फिल्म का हिस्सा हूं और मुझे इससे कोई अलग नहीं कर सकता.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk