ऐसा रहा रन-रेट

जयपुर पिंक पैंथर्स ने फाइनल में 35-24 से जीत दर्ज की. इससे पहले तीसरे और चौथे स्थान के मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरू बुल्स को 29-22 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया.

‘यू मुम्बा’ का ऐसा हुआ हाल

‘यू मुम्बा’ ने फाइनल में अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन पैंथर्स के स्टार रेडर जसवीर सिंह ने लगातार अंक जुटाते हुए टीम को 5-5 से बराबरी दिला दी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर रही, लेकिन पैंथर्स ने अपनी बढ़त वैसे ही कायम रखी. दूसरे हाफ में भी जसवीर और राजेश नरवाल ने यू मुम्बा के खिलाडियों पर दबाव बनाए रखा, जबकि डिफेंस में कप्तान नवनीत ने प्रतिद्वंद्वी को अंक जुटाने के मौके कम ही दिए.

अभिषेक बच्चन ने किया था वादा

मैच से पहले ही अभिषेक बच्चन ने यह कहा था कि अगर उनकी टीम प्रो-कबड्डी लीग जीत जाती है तो वे जयपुरवासियों के साथ जश्न मनाएंगे. टीम के चैंपियन बनते ही कप्तान नवनीत गौतम के सी-स्कीम स्थित घर पर जश्न शुरू हो गया.

शुरू हुआ बधाई मिलने का सिलसिला

जयपुर पिंक पैंथर्स के जीतते ही टीम को बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया. टीम को पहली बधाई राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से मिली. उन्होंने टीम के बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना की. इसके बाद खबर मिलते ही बॉलीवुड सितारों ने टीम और अभिषेक बच्चन दोनों को बधाई देने का क्रम शुरू कर दिया. एक के बाद एक बधाइयों का तांता लग गया.