कानपुर। बाॅलीवुड एक्ट्रेस जायरा वसीम ने हाल ही में कथित ताैर पर धर्म का वास्ता देकर फिल्मों से दूर जाने का फैसला लिया है। चर्चा है कि फिल्मों में उनका काम उनके ईमान, आस्था और धर्म के बीच रुकावट खड़ी कर रहा है। ऐसे में वह हमेशा के लिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस इस अनाउंस के बाद कुछ लोग समर्थन तो कुछ लोग इस पर सवाल खड़े कर रहे हैं।


कांग्रेस नेता ने आखिरी में हैशटैग जायरा वसीम लिखा

जायरा के इस फैसले पर फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं राजनीतिक गलियारों में भी बहस शुरू हो गई है। इस मामले पर अब कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी अपना रिएक्शन दिया है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्विटर पर लिखा, 'हलाला जायज और ऐक्टिंग हराम, क्या ऐसे तरक्की करेगा हिंदुस्तान का मुसलमान।' इसके बाद आखिरी में हैशटैग जायरा वसीम लिखा है।
जायरा वसीम के बाॅलीवुड छोड़ने पर भड़कीं रवीना टंडन, अब माफी मांगती फिर रहीं
तो 'दंगल गर्ल' जायरा ने मूवीज को कहा अलविदा, ये होगी इनके करियर की लास्ट फिल्म
फिल्मों में काम ईमान, आस्था और धर्म के बीच रुकावट

बीते रविवार को जायरा ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट के जरिए कहा था कि उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली क्योंकि उनका काम उनके ईमान, आस्था और धर्म के बीच रुकावट बन रहा था।जायरा के इस पाेस्ट पर कहा गया था कि शायद उनका अकाउंट हैक हुआ है। हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने साफ कर दिया कि उनका अकाउंट हैक नहीं हुआ है और वह स्टेटमेंट उन्होंने खुद पोस्ट किया था।

 

National News inextlive from India News Desk