वह कहते हैं, ‘एक फैन के तौर पर या एक्टर के तौर पर अगर मेरा कोई फेवरिट एक्टर है तो वह अमिताभ बच्चन हैं.’ अगर ईमानदारी से कहूं तो 13 साल के एक्टिंग एक्सपीरियंस के बाद मुझे लगता है कि कैमरे के सामने खड़ा होकर शॉट देना किसी चैलेंज से कम नहीं होता है.’ वह आगे कहते हैं, ‘मैं रियली सोचता हूं कि चाहे कोई भी हो अगर वह शूटिंग के तमाम प्रेशर के बीच कैमरे के सामने परफॉर्म करने में खुद को मैनेज की लेता है तो वह ग्रेट एक्टर है.’

उन्होंने बताया कि उनके फादर की फिल्में हमेशा से ही उन्हें इंस्पायर करती रही हैं. वह कहते हैं, ‘उनकी सात हिंदुस्तानी से लेकर अब तक की सभी फिल्में मुझे बचपन से ही इंस्पायर करती रही हैं. उनके बारे में जो सबसे अच्छी चीज मैं महसूस करता हूं वह ये है कि उनकी फिल्में चलें या ना चलें, उनका काम और डेडिकेशन हमेशा तारीफ के काबिल होता है.’ अभिषेक ये भी कहते हैं, ‘मैं उनकी ऐसी कोई फिल्म नहीं जानता जिसमें उनका काम लोगों को पसंद ना आया हो.’

AB with AB

अभिषेक का मानना है कि उनके प्रोफेशन में गट्स की जरूरत होती है. ऐसे में चाहे कोई एक्सपीरियंस्ड एक्टर हो या न्यूकमर, हर कोई एक अच्छा एक्टर है. वह कहते हैं, ‘कोई भी एक्टर चाहे वह अपनी पहली फिल्म कर रहा हो या फिर दिलीप कुमार साहब की तरह 100 फिल्में कर चुका हो, मैं समझता हूं कि वे सभी ग्रेट एक्टर्स हैं. फिल्में करने में बहुत गट्स की जरूरत होती है और यह डिफिकल्ट होता है.’
अभिषेक बच्चन फिलहाल धूम 3, दोस्ताना 2 और फराह खान की मूवी हैप्पी न्यू ईयर की शूटिंग कर रहे हैं.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk