ये है एबीवीपी का घोषणा पत्र

- बीटेक की गर्ल स्टूडेंट्स के लिए कैंपस से हॉस्टल तक आने जाने व्हीकल और सिक्योरिटी की व्यवस्था की जाएगी।

- बाहरी इलाकों से आकर पढऩे वाले स्टूडेंट्स के लिए हास्टल, मेस, वाहन, सिक्योरिटी का विशेष ध्यान रखा जाए।

- नई टेक्नोलाजी की अपडेट के लिए लाइब्रेरी में नई नई किताबें अवेलेबल कराई जाएंगी।

- टॉपर स्टूडेंट्स की कॉपियां लाइब्रेरी में रखी जाएंगी ताकि बाकी स्टूडेंट उनको पढ़ सकें।

- यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट सेल एक्टिव कराई जाएगी। सभी डिपार्टमेंट्स में 24 घंटे इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी।

- यूनिवर्सिटी में प्रोटेस्ट करने की एक जगह बनाई जाएगी। यूनिवर्सिटी में एक सक्षम अधिकारी की नियुक्ति कराई जाएगी जो कि इन सब कामों को देखेगा।

- यूनिवर्सिटी में खाली पोस्ट पर टीचर्स अप्वाइंट कराए जाएंगे।

- यूनिवर्सिटी में समय से एडमिशन, एग्जामिनेशन और इवेल्यूवेशन कराया जाएगा।

- कनवोकेशन में बीटेक स्टूडेंट्स को भी शामिल कराया जाएगा।

- सालों से लंबित पीएचडी प्रोसेस को जल्द से जल्द सुचारू कराया जाएगा।

- टेक्निकल कोर्स में इयर बैक का प्रावधान समाप्त कराया जाएगा।

National News inextlive from India News Desk