BAREILLY: कॉलेज की प्रॉब्लम्स को लेकर एबीवीपी मेंबर्स ने ट्यूजडे को प्रिंसिपल का घेराव किया। लेकिन बाहरी और अराजक छात्रों को कैंपस से बाहर करने की बात आई तो प्रिंसिपल और एबीवीपी मेंबर्स के बीच तीखी बहस छिड़ गई। काफी देर तक कहासुनी चलती रही जिसके बाद प्रिंसिपल गुस्सा गए। एबीवीपी मेंबर्स ने भी अपना तेवर दिखाते हुए कैंपस में जमकर प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रिंसिपल ने एबीवीपी पर ही दाग दिए सवाल

लाइब्रेरी के मरम्मतीकरण को लेकर, इंटरनेट के लिए कोई शुल्क ना लिए जाने, कैंपस में वाई-फाई की सुविधा मुहैया कराने, लॉ, बीबीए व बीसीए डिपार्टमेंट में प्रॉक्टोरियल की सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर पूर्व स्टूडेंट्स यूनियन प्रेसीडेंट जवाहर लाल, अभय चौहान, सुमित सैनी समेत कई एबीवीपी मेंबर्स ने प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव का घेराव किया। इसी बीच एबीवीपी के मेंबर्स ने अराजक बाहरी छात्रों को कैंपस से बाहर करने की मांग की तो प्रिंसिपल और उनके बीच कहासुनी हो गई। दरअसल मंडे को पि्रंसिपल ने आकाश और रवि गोला को कॉलेज से बाहर किया था। जो अब एबीवीपी के मेंबर्स तो नहीं है लेकिन उनके साथ ही घूमते रहते हैं। इसी बात को लेकर आज मेंबर्स और प्रिंसिपल के बीच मुद्दा गर्म हो गया। प्रिंसिपल ने एबीवीपी के मेंबर्स पर ही इसको लेकर सवाल खड़े कर दिए। काफी देर बहस चलती रही। इसके बाद सभी मेंबर्स प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चलते बने।