- मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में यूपीपीएससी चेयरमैन को हटाने की मांग

फीरोजाबाद। यूपीपीएससी चेयरमैन के खिलाफ अभाविप की मुहिम जारी है। धरना प्रदर्शन के बाद अब अभाविप के द्वारा इसे छात्र हित से जोड़ते हुए जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं। विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन नगर विधायक को सौंपा।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री अतुल देव शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल नगर विधायक मनीष असीजा से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि परीक्षा से पूर्व पर्चा आउट होना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। देश में प्रदेश की छवि धूमिल हुई है। छात्रों ने इस मामले में मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए कहा है इस घटना से परीक्षा में बैठे साढ़े चार लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को आर्थिक एवं मानसिक क्षति हुई है। पुर्नपरीक्षा की मांग भी छात्रों द्वारा उठाई गई। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन शर्मा ने कहा यूपी सरकार छात्रों के खिलाफ कार्य कर रही है।

ज्ञापन सौंपने वालों में जिला संगठन मंत्री हर्षित काशी, जिला सह संयोजक लोकेश गुप्ता, सूरज शर्मा, हिभांशू शर्मा, ¨प्रस शर्मा, निकित शर्मा, अभिषेक कुमार, अनूप यादव, कंहैया, अभिषेक, विकास दिवाकर सहित अन्य कार्यकर्ता प्रमुख हैं।