-सोहराब बस स्टैंड से शुरू हुई एसी बस सर्विस

-मेरठ से दस बड़े शहरों में जाएंगी एसी बस

MEERUT। परिवहन विभाग ने 10 एसी बसों की शुरुआत की है। सोहराब गेट बस स्टैण्ड से निकलने वाली ये वातानुकूलित बसें दस बड़े शहरों को मेरठ से जोड़ेंगी। सीडीओ विशाख जी ने एसी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ये है रूट

1-मेरठ-दिल्ली-अजमेर

2-मेरठ-दिल्ली-बालाजी

3-मेरठ-करनाल

4-मेरठ-सहारनपुर-अंबाला

5-मेरठ-दिल्ली-रूपैडि़या

6-मेरठ-दिल्ली-गोण्डा

7-मेरठ-लखनऊ

8-मेरठ-कानपुर

9-मेरठ-आगरा

10-मेरठ-हल्द्धानी

समय, सेवा और किराया -

सेवा समय किराया (रुपया)

सोहराबगेट 6:00 729

मेरठ-आगरा 7/5:00 327

मेरठ-हल्द्वानी 7/4:00 370

मेरठ-बरेली 5:00 354

फैक्ट फीगर--

कुल बस -- 772

निगम की बस --426

अनुबंधित --346

वातानुकूलित --10

कुल आय- 23, 924 लाख

लाभ - 55.65 लाख

ताकि आरामदायक रहे सफर

परिवहन निगम मेरठ क्षेत्र के रीजनल मैनेजर मनोज कुमार पुंडीर ने बताया कि यात्रियों को अच्छी, समयबद्ध व दु्रतगामी सेवा उपलब्ध कराए जाने के लिए 8 रैपिड व 44 लोहिया ग्रामीण सेवाओं का संचालन किया गया है। उन्होंने बताया कि ये वातानुकूलित बसें प्रदेश के दस बड़े शहरों को मेरठ महानगर से जोड़ेंगी।

दस रोडवेज वातानुकूलित बसों का संचालन शुरू किया गया है। तीन बसें विभिन्न रूट पर रवाना कर दी गई हैं। एक हफ्ते के भीतर अन्य बसें भी आ जाएंगी।

-मनोज कुमार, रीजनल मैनेजर, परिवहन निगम मेरठ क्षेत्र