MUSSOORIE : मसूरी-दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए रोडवेज द्वारा दो साल पहले शुरू की गई एसी बस सेवा से यात्री खासे खिन्न हो चले हैं। यात्रियों का कहना है कि बस में एसी सेवा जैसी कोई बात नहीं रह गई है। दस मिनट चलने के बाद झटके खाने के बाद एसी स्वयं बंद हो जाता है जिसको शुरू करने के लिए एसी को ठोकना-बजाना पड़ता है। सीटें भी बैठने में बहुत दिक्कत करती हैं। बस में दिल्ली से मसूरी के लिए भ्फ्0 रुपए किराया वसूला जाता है, लेकिन उसमें सुविधा नाम की कोई चीज नहीं है।