- एसी फेल होने से आक्रोशित यात्रियों ने आधा घंटे से एक घंटे तक खड़ी रखी ट्रेन

-एसी की मरम्मत व बैटरियां चार्ज कर कानपुर सेंट्रल स्टेशन से रवाना की गई ट्रेनें

KANPUR। ट्रेनों के एसी फेल होने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली-हावड़ा रूट की लंबी दूरी तय करने वाले ट्रेनों की एसी बीच रास्ते ही जवाब दे रही हैं। लिहाजा परेशान यात्री हंगामा करने को मजबूर है। इसकी वजह से ट्रेनों की लेटलतीफी की संख्या भी बढ़ती जा रही है। ट्यूजडे नार्थईस्ट एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों के एसी फेल होने की शिकायत कंट्रोल रूम में आई थी। जिनको कानपुर सेंट्रल स्टेशन में रिसीव किया गया। एसी फेल होने से परेशान यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा भी किया। जिसकी वजह से ट्रेन आधा से एक घंटे तक खड़ी रही।

इन ट्रेनों के हुए एसी फेल

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक नार्थईस्ट एक्सप्रेस, मरुधर एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस के सेकेंड एसी कोचों में कूलिंग न होने की समस्या थी। जिसकी शिकायत कंट्रोल रूम से आई थी। एसी की मरम्मत व एसी की बैटरियों को चार्ज करने के दौरान ट्रेनें आधा से एक घंटे खड़ी रही थी। इससे अन्य ट्रेनों के संचालन भी प्रभावित हुआ था।