RANCHI : रिम्स में व्यवस्था के बेपटरी होने की बानगी फिर सामने आई है। हॉस्पिटल के कॉटेज में एसी फेल हो चुका है, लेकिन मरीजों से इसका भी चार्ज वसूला जा रहा है। इस बाबत मरीज व उनके परिजन रिम्स एडमिनिस्ट्रेशन का पास अपनी लिखित शिकायत दर्ज करा चुके हैं, लेकिन एसी चार्ज वसूलने का सिलसिला जारी है। गौरतलब है कि यहां कॉटेज में 14 कमरे है। इनमें कुछ एसी व कुछ नॉन एसी कमरे हैं।

नॉन एसी से भी वसूली

कॉटेज में 14 कमरे है। जिसमें पहले आधे कमरे नॉन एसी थे। बाकी के कमरों में एसी की सुविधा मिल जाती थी। जिसमें एसी कॉटेज के लिए हर दिन का 250 रुपए चार्ज लिया जाता है। जबकि नॉन एसी के लिए 150 रुपए चार्ज फिक्स था, लेकिन धीरे-धीरे प्रबंधन ने सभी कमरों को एसी कर दिया। इसके बाद भी कॉटेज में रहने वालों को एसी की सुविधा नहीं मिल पा रही है।

वर्जन

एसी खराब होने की शिकायत मिली है। संबंधित विभाग को इसकी मरम्मत के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी।

डॉ रघुनाथ

मेडिकल ऑफिसर, स्टोर