करियर की बात

- सिटी के ज्यादातर कॉलेजों में 10 जुलाई के बाद ही लग पाएंगे क्लासेस

-एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक दो जुलाई से लगनी थी यूजी की क्लासेस

KANPUR: सीएसजेएमयू का एकेडेमिक कैलेंडर एक बार फिर धड़ाम हो गया। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बड़े-बड़े दावे किए थे कि हर हाल में 2 जुलाई से क्लास शुरू करा दी जाएंगी। जबकि सिटी के ज्यादातर डिग्री कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया जारी है। अब यूजी में एडमिशन की लास्ट डेट विवि प्रशासन ने 10 जुलाई कर दी है। हालांकि कुछ कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया करीब-करीब खत्म हो रही है, लेकिन वहां भी केटेगिरी में करीब 20 सीट अभी भी खाली हैं। ज्यादातर कॉलेजों में तो अभी 50 परसेंट सीट पर एडमिशन नहीं हुए हैं।

10 जुलाई तक यूजी में एडमिशन

सीएसजेएमयू की वीसी प्रो नीलिमा गुप्ता ने एडमिशन को लेकर हुई प्रिंसिपल की पहली मीटिंग में साफ निर्देश दिए थे कि हर हाल में जुलाई के फ‌र्स्ट वीक से यूजी की क्लासेस शुरू करा दी जाएं। यही वजह थी कि वीसी ने यूजी में एडमिशन की लास्ट डेट 30 जून रखी थी, लेकिन प्रवेश की हालत देखने के बाद विवि प्रशासन को यूजी में एडमिशन की लास्ट डेट 10 जुलाई करनी पड़ी। अब स्टूडेंट्स 10 जुलाई तक विवि की वेबसाइट से डब्लूआरएन हासिल कर सकते हैं।

पीपीएन में केटेगिरी की सीट खाली

पीपीएन कॉलेज में जनरल व ओबीसी की सीट फुल हो गई हैं, लेकिन एससी एसटी केटेगिरी की सीट अभी भी खाली हैं। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ आईजे सिंह ने बताया कि केटेगिरी के लिए एक बार फिर से आवेदन मांगे गए, जिनकी मेरिट जल्द ही जारी कर दी जाएगी। बीए में केटेगिरी की 26 सीट खाली हैं, जिसमें 13 आवेदन आए हैं। बीकॉम में केटेगिरी की 11 सीट खाली हैं, जिसमें 6 आवेदन हैं। अभी 5 सीट खाली हैं। बीएससी पीसीएम व बायो में भी केटेगिरी की सीट खाली हैं। कॉलेज में क्लास 5 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी। हालांकि मौजूदा स्थिति को देखते हुए 5 जुलाई से क्लास शुरू होना मुश्किल ही लग रहा है।

डीएवी मे यूजी की 5 जुलाई से क्लास

डीएवी कॉलेज में बीए में करीब 80 परसेंट से ज्यादा सीटों पर एडमिशन हो चुके हैं। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ अमित श्रीवास्तव ने बताया कि कॉलेज में यूजी की क्लास 5 जुलाई के बाद शुरू करा दी जाएगी। बीकॉम में भी 60 परसेंट से ज्यादा सीट पर एडमिशन हो चुके हैं। डीबीएस प्रिंसिपल डॉ आरके सिंह ने बताया कि बीएससी में करीब 27 परसेंट सीट पर एडमिशन हुए हैं। जबकि बीए की 50 परसेंट से ज्यादा सीट फुल हो चुकी हैं।

एडमिशन की स्थिति

डीएवी कॉलेज

स्ट्रीम एडमिशन सीट

बीए 900 1040

बीकॉम 650 1040

बीएससी 425 2080

डीबीएस कॉलेज

बीए 685 1220

बीकॉम 157 429

बीएससी 563 2020

एएनडी कॉलेज

बीए 325 780

बीकॉम 210 360

बीएससी 100 360

हरसहाय कॉलेज

बीएससी 127 420

बीकॉम 219 240