इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एकेडमिक सेशन 2018-19 के लिए जारी है प्रवेश प्रक्रिया

vikash.gupta@inext.co.in

ALLAHABAD: जुलाई खत्म होने को है। लेकिन इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में न्यू एकेडमिक सेशन 2018-19 में प्रवेश प्रक्रिया अभी भी जारी है। एयू में अंडर ग्रेजुएट का एडमिशन पहले ही देरी से चल रहा है। इसमें बीए एवं बीएससी में एडमिशन का दौर अभी खत्म नहीं हो सका है। वहीं अब पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम एमए, एमएससी और एमकॉम का प्रवेश भी लेट हो चला है।

डिपार्टमेंटवाइज होता है प्रवेश

विवि में प्रवेश की कुंद रफ्तार के चलते पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन टेस्ट (पीजीएटी) 2018 के तहत जारी प्रवेश प्रक्रिया के अगस्त लास्ट वीक तक खिंचने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। बता दें कि एयू में पीजी का एडमिशन डिपार्टमेंट वाइज होता है। इसके लिए रोजाना कट ऑफ मेरिट घोषित की जा रही है। डिपार्टमेंट के हेड/कोआर्डिनेटर की ओर से कट ऑफ मेरिट जारी की जा रही है। इसके तहत प्रवेश सीटों की उपलब्धता और मेरिट के क्रम में लिया जाता है।

15 दिन लेट शुरू हुई थी प्रक्रिया

गौरतलब है कि एयू में पीजी का प्रवेश 17 जुलाई के आसपास शुरू हुआ था। जबकि एकेडमिक सेशन की शुरूआत 02 जुलाई को हुई थी। साफ है कि पीजी का एडमिशन ही तकरीबन 15 दिन की देरी से शुरू हो पाया था। ऐसे में एडमिशन समेत पूरी प्रक्रिया के सम्पन्न होने में अभी अच्छा खासा समय लगना है। एयू में एडमिशन का लेट होना इसलिए भी स्वाभाविक है। क्योंकि, एयू में फाइव डे का ही एकेडमिक वीक होता है और इस दौरान ही अधिकांश डिपार्टमेंट में पीजी का प्रवेश भी होता है।

इविवि में पीजी प्रथम वर्ष की कट ऑफ

सोश्योलॉजी नॉन सब्जेक्ट

02 अगस्त

73 अंक तक जनरल

65 अंक तक ओबीसी

मास्टर इन डेवलपमेंट स्टडीज

02 अगस्त

80.75 अंक तक जनरल

48.88 अंक तक ओबीसी

60 अंक तक एससी एवं एसटी

एन्सिएंट हिस्ट्री

31 जुलाई

88 अंक तक जनरल

77 अंक तक ओबीसी

63 अंक तक एससी एवं सभी एसटी अभ्यर्थी

एमए एंड एमएमसी ज्योग्राफी

31 जुलाई

75 अंक तक जनरल

65.10 अंक तक ओबीसी

55 अंक तक एससी एवं सभी एसटी अभ्यर्थी

एमएससी कम्प्यूटर साइंस

31 जुलाई

67.15 अंक तक जनरल

मिडिवल एंड मॉडर्न हिस्ट्री

31 जुलाई

80 अंक तक जनरल

66.03 अंक तक ओबीसी

54.45 अंक तक एससी एवं सभी एसटी अभ्यर्थी

इंग्लिश

31 जुलाई

35 अंक तक ओबीसी एवं सभी एससी व एसटी

एमपीए गायन

06 अगस्त

141 अंक तक जनरल

120.15 अंक तक ओबीसी

154 अंक तक एससी

143.25 अंक तक एसटी

तबला एवं सितार में सभी वर्ग के सभी अभ्यर्थी

एमए गायन

06 अगस्त

322 अंक तक जनरल

221 अंक तक ओबीसी

196 अंक तक एससी

तबला के सभी वर्ग के सभी अभ्यर्थी

हिन्दी

31 जुलाई

55 अंक तक एससी तथा सभी एसटी

हिन्दी नॉन सब्जेक्ट

31 जुलाई

103 अंक तक जनरल