देहरादून : गुरुवार को जेपीआरआर हाईवे पर रिशाणू के पास दो कारों में भिड़ंत में सवार दो महिलाएं घायल हो गईए जबकि अन्य लोग सुरक्षित बच गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल त्यूणी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई. थानाध्यक्ष ने कहा मामले में किसी पक्ष ने पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई. गुरुवार को त्यूणी बाजार से अटाल और विकासनगर से त्यूणी की ओर जा रही दो कारों के बीच जेपीआरआर हाईवे पर रिशाणू के पास आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार दो महिलाएं चोट लगने से घायल हो गई. सूचना के बाद थानाध्यक्ष बीएल भारती के नेतृत्व में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई. थानाध्यक्ष बीएल भारती ने कहा लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला कि त्यूणी से अटाल की ओर जा रही कार का अगला टायर फटने से संतुलन बिगड़ गया, जिससे ओवर स्पीड दोनों कारों के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई. थाना पुलिस के संदीप रावत व लोकेंद्र चौहान ने लोगों की मदद से हादसे में घायल कार सवार दोनों महिला को उपचार के लिए सरकारी हॉस्पिटल त्यूणी लाया. जहां डॉक्टर्स ने फ‌र्स्ट एड के बाद उन्हें छुट्टी दे दी. थानाध्यक्ष ने कहा मामले में किसी पक्ष ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई. हादसे के चलते हाईवे पर कुछ देर के लिए वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही.