द्द॥न्ञ्जस्ढ्ढरुन् : कहा जाता है कि मौत जिंदगी निगलने का बहाना ढूंढती है। चाकुलिया थाना क्षेत्र के चालुनिया पंचायत अंतर्गत कांटाबोनी गांव में जो कुछ घटित हुआ, उससे यह बात एक बात फिर चरितार्थ हो गई। गांव के तालाब किनारे नहा रही महिलाओं पर एक पीपल के वृक्ष की डाली मौत बनकर गिर पड़ी। इस अप्रत्याशित घटना में गांव की एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन महिलाएं घायल हो गई है। घटना शनिवार अपराहन चार बजे की है। दरअसल, कांटाबोनी गांव स्थित तालाब के किनारे एक काफी पुराना विशाल पीपल का वृक्ष है। जब महिलाएं तालाब में नहा रही थी, तभी पीपल का एक बड़ा डाल अचानक गिर पड़ा। इसमें गांव के शशांक महतो की 59 वर्षीया पत्‍‌नी प्रियतमा महतो पेड़ के भारी-भरकम डाल के नीचे आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। घटना में घायल महिलाओं में पुष्पा महतो, च्योत्सना महतो व नीलमणी महतो शामिल है। घटना की जानकारी मिलने पर सांसद विद्युतवरण महतो के निर्देश पर भाजपा नेता जगन्नाथ महतो, विकास महतो, पार्थ महतो, ओमियो महतो व नोनी गोपाल महतो प्रभावितों से मिलने पहुंचे तथा हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

बैटरी चोरी करते दो युवकों को ग्रामीणों ने दबोचा

श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के नयाग्राम स्थित वोडाफोन कंपनी के मोबाइल टावर से लाखों की बैटरी चोरी कर भाग रहे दो युवकों को गार्ड व ग्रामीणों ने धर दबोचा। दोनों युवक जमशेदपुर से सुमो गाड़ी से बैटरी चोरी करने की योजना बनाकर पहुंचे थे। पकड़े गए युवक मिन्टू दास व गांधी मैती की ग्रामीणों ने धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। शनिवार देर रात सुमो वाहन संख्या जेएच05एएन-2691 पर सवार होकर दोनों बदमाश नयाग्राम स्थित वोडाफोन टावर पहुंचे थे। बताया जाता है कि उस वक्त रात्रि प्रहरी करमचंद पातर व महेश्वर पातर गांव के समीप मेला देखने गए हुए थे।