मेड्रिड (रॉयटर्स)। स्पेन के गैलिसिया शहर में रविवार की रात खेल और म्यूजिक फेस्टिवल में लकड़ी का एक बड़ा प्लेटफॉर्म शो के दौरान गिर गया। इस हादसे में सैकड़ो लोग घायल हो गए और पांच की हालत बहुत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस हादसे में किसी के मरने की खबर नहीं है। बीबीसी ने बताया कि लकड़ी का प्लेटफार्म उत्तर-पश्चिमी शहर विगो में दो दिवसीय "O Marisquino" कार्यक्रम में परफॉर्म कर रहे रैप कलाकार को देखने वाले लोगों से भरा था, तभी यह हादसा हो गया।

अधिक भार के चलते गिरा प्लेटफॉर्म
स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस हादसे में 266 लोग घायल हुए हैं और इसमें से पांच की हालत बेहद गंभीर है। विगो के महापौर एबेल कैबेलरो ने कहा कि रात में जो लकड़ी का प्लेटफॉर्म गिरा, उसकी लंबाई 30 मीटर और चौड़ाई 10 मीटर थी। उन्होंने यह भी बताया कि प्लेटफॉर्म लोगों के अधिक भार के चलते गिरा। अधिकारियों का कहना है कि थर्मल कैमरों का उपयोग करने के लिए ट्रैकिंग प्रयास जारी हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी वहां फंसा नहीं है। फिलहाल कार्यक्रम के बाकी प्रोग्रामों को निलंबित कर दिया गया है। बीबीसी ने बताया कि कुछ फंसे लोगों का पता लगाने के लिए गोताखोरों की एक टीम को समुद्र में भी भेज दिया गया है।

ताइवान में राष्ट्रपति कार्यालय पर चीन का झंडा फहराने की कोशिश करने वाले को 7 साल की सजा

ताइवान में क्यों नाकाम हुई थी जापानी बुलेट ट्रेन?

 

International News inextlive from World News Desk