- पुलिस ने वाहन को किया सीज, चालक हिरासत में

DEHRADUN: वेडनसडे सुबह करीब सात बजे थाना रायपुर इलाके के चूनाभट्टा में एक बजरी से भरे पिकअप वाहन की चपेट में आने से तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने वाहन को सीज कर चालक को हिरासत में ले ि1लया है।

यह है पूरी घटना

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वेडनसडे सुबह करीब सात बजे सूचना मिली कि चूना भट्टा के पास एक बजरी से भरे पिकअप वाहन ने बच्चे को कुचल दिया है, जिसकी उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर वाहन को सीज कर दिया है। बच्चे की मौत की खबर मिलते ही परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बच्चा दुकान में सामान लेने गया था। मृत बच्चे की शिनाख्त राजीव पुत्र किशन साहनी के रूप में हुइर्1 है।

आरोपी ने कबूला जुर्म

पूछताछ में वाहन चालक ने बताया कि वह वाहन को बैक कर रहा था। अचानक पीछे से जब चिल्लाने की आवाज आई तो उसने देखा कि बच्चा टायर के नीचे दब गया है।

पिकअप वाहन की चपेट में आकर बच्चे की मौत हुई है। चालक को हिरासत में लेकर वाहन सीज कर दिया गया है। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही, हालांकि अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।

- हेमेन्द्र सिंह नेगी, प्रभारी, थाना रायपुर।