-कार की टक्कर से युवक की हुई थी मौत, कार सवार गिरफ्तार

BAREILLY: एक्सीडेंट के आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज लोगों ने सैटरडे दोपहर शहदाना चौक पर शव रखकर जाम लगा दिया। इसी चौक पर तेज रफ्तार कार सवार ने 5 लोगों को टक्कर मार दी थी, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी। परिजनों की मांग थी कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। करीब एक घंटे तक लोग हंगामा करते रहे। जिससे लंबा जाम भी लग गया। पुलिस के जल्द गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए।

शाम को पुलिस ने कराया था शांत

शहदाना वली मजार के पीछे रहने वाले रिटायर लाइनमैन के बेटे रिजवान (22) समेत चार लोगों को कांकरटोला की तरफ से आ रही बेकाबू कार ने टक्कर मार दी थी। जिसके बाद ड्राइवर कार छोड़कर भाग निकला था। शहदाना चौराहा पर हुए हादसे में रिजवान की हालत गंभीर थी। निजी अस्पताल में कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई थी। आक्रोशित लोग देर रात जाम लगाने के लिए शहदाना चौराहे पर एकत्रित हो रहे थे कि भनक लगते ही पुलिस ने रात में गिरफ्तारी की बात कहते हुए भीड़ को शांत करा दिया था। जब देर रात आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई तो शनिवार पोस्टमार्टम के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। शव लेकर शहदाना चौराहे पहुंचे। जहां सड़क के चारों तरफ सीढ़ी, खंभा रखकर जाम लगा दिया। जानकारी मिलते ही बारादरी पुलिस के साथ अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने कार नंबर से आरोपी का एड्रेस ट्रेस कर चक महमूद निवासी हसन पुत्र याकूब को गिरफ्तार कर लिया है। उसने एक सप्ताह पहले ही कार चलाना सीखा था। एक्सीडेंट के बाद उसका पैर ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पड़ गया था। जब कार नाली में जाकर रुकी तो वह तुरंत कूदकर भाग गया था।