पिता के साथ जा रहा था स्कूल

जानकारी के मुताबिक, पुंदाग वैष्णवी नगर में रहनेवाले ट्रैफिक जमादार संजय कुमार बाइक (जेएच-01एफ-4157) पर सवार होकर अपने आठ वर्षीय बेटे सुजल कुमार को उसके स्कूल डीएवी, अशोकनगर पहुंचाने जा रहे थे। इसी बीच सुबह 8.45 बजे एजूकेशन मिनिस्टर को लाने जा रहे काफिले में शामिल एस्कॉर्ट व्हीकल (जेएच-01जी-6414) ने सामने से संजय कुमार की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद एस्कॉर्ट व्हीकल पलट गया और संजय कुमार रॉय की बाइक भी गिर गई। इससे संजय कुमार रॉय समेत उनका बेटा सुजल कुमार सीरियसली इंजर्ड हो गए। लोगों ने फौरन दोनों को रिम्स में एडमिट कराने के लिए भेजा, लेकिन रास्ते में ही बच्चे सुजल कुमार ने दम तोड़ दिया। वहीं, संजय कुमार को रिंची हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

मिली शराब की बोतल

पुलिस ने जांच के दौरान गाड़ी से शराब की बोतल और मिक्सचर बरामद किए हैं। पुलिस को शक है कि एस्कॉर्ट पार्टी में शामिल उस व्हीकल के ड्राइवर ने शराब पी रखी होगी। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने वहां रोड ब्लॉक कर दिया। सुबह 8.45 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक रोड जाम रहा। जाम की इनफॉर्मेशन मिलते ही सदर डीएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा, पुंदाग ओपी पुलिस, इंस्पेक्टर मनीष चंद्र लाल पुलिस फोर्स के साथ स्पॉट पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। लोग पुलिस के सामने ही वहां गड्ढा खोदने लगे। तब डीएसपी ने उनलोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही यहां पर ब्रेकर लगाया जाएगा।

पिछले साल भी ढहाया था कहर

27 फरवरी 2012 को डोरंडा बाजार में एक्स एजूकेशन मिनिस्टर वैद्यनाथ राम की एस्कॉर्ट पार्टी के एक व्हीकल (बोलेरो इनवेडर) की चपेट में आने से तीन महिलाएं समेत एक बच्ची सीरियसली इंजर्ड हो गई थीं। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल काटा था। लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में पीली बत्ती लगी बोलेरो इनवेडर (जेएच-010-4703) को न सिर्फ डैमेज कर दिया था, बल्कि उसे आग के हवाले कर दिया था। दिन के 11.30 बजे हाईकोर्ट की ओर से बोलेरो इनवेडर डोरंडा थाना की ओर जा रही थी। डोरंडा बाजार के पास नाली का कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा था। उसी दौरान डोरंडा स्थित दर्जी मुहल्ला निवासी अंजलि गुप्ता बोलेरो के नीचे आ गई थीं। अंजलि गुप्ता सुबह में सब्जी खरीदने के लिए डोरंडा बाजार गई थीं। बोलेरो के धक्के से वह उसके नीचे आ गई। लोगों ने देखा कि महिला के बाल बोलेरो के निचले हिस्से में फंसे हुए हैं और बोलेरो उसे घसीटते हुए ले जा रही है। महिला के बाल सिर से उखड़ गए थे। उसी वक्त डोरंडा बाजार में सब्जी खरीदने आई ग्वालाटोली की शहनाज बेगम ने देखा कि बोलेरो एक महिला घसीटते हुए आ रही है। इसपर उसने जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। इसके बाद ड्राइवर ने उसे भी अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद ग्वालाटोली की ही रजिया बेगम और उनकी 12 वर्षीय बेटी नेहा परवीन को भी बोलेरो ने  अपनी चपेट में ले लिया था। अभी अंजलि गुप्ता ठीक हैं, लेकिन उस हादसे की याद आने पर आज भी वह सिहर उठती हैं।