संडे को ट्रैफिक रूल्स नजरअंदाज करने पर एक स्कूटी और स्कूटर भिड़ गए। हेड इंजरी से स्कूटरसवार की ऑन स्पॉट ही डेथ हो गई जबकि स्कूटीसवार लडक़े को गंभीर हालत में उर्सला में एडमिट कराया गया है। एक्सीडेंट के वक्त किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था।

गंगा नहाने जा रहे थे

मनीराम बगिया के रहने वाले 60 साल के बाबूराम दुबे जनरलगंज में मिल्क शॉप चलाते हैं। संडे मार्निंग रोज की तरह बाबूराम स्कूटर से गुप्तार घाट गंगा स्नान करने जा रहे थे। मॉल रोड में तारघर के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे स्कूटी सवार लडक़े ने टक्कर मार दी।

सिर में लगी चोट

बाबूराम सिर के बल रोड पर गिर पड़े। लोग जब तक कुछ समझ पाते बाबूराम की ऑन स्पॉट ही डेथ हो गई। बाबूराम की फैमिली में चार बेटियां और चार बेटे हैं। कोतवाली इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा के मुताबिक, नीलवाली गली का रहने वाले आरके सक्सेना का बेटा चेतन मां की स्कूटी लेकर निकला था।

उनकी हालत भी नहीं सुधरी

चेतन को अभी स्कूटी सीख रहा था। डॉक्टर्स ने चेतन की हालत बिगडऩे पर प्राइवेट नर्सिंग होम रेफर कर दिया है। तीन दिन पहले वीआईपी रोड पर लाल बत्ती वाली गाड़ी ने रिटायर्ड सीओडीकर्मी को टक्कर मार दी थी। वो अभी भी हॉस्पिटल में एडमिट हैं। उनकी हालत में कोई सुधार नहीं है। उम्मीद है कि जल्द ही उनकी हालत में सुधार हो जाएगा.