- कस्बे में फैली विद्युत लाइन में जगह-जगह व बांस की फट्टी लगी

FATEHPUR: अमौली कस्बे में जर्जर तारों बड़े हादसे का संकेत दे रहे हैं। कब, कहां पर कौन सा तार टूट कर गिर जाय कुछ नहीं कहा जा सकता। गलियों से गुजरी विद्युत लाइन खतरे खड़े कर रही है।

कस्बे की वर्षो पुरानी विद्युत लाइन को अब तक नहीं बदला जा सका है। इस कारण आए दिन चलती विद्युत लाइन में तार टूट कर रहे हैं। विद्युत विभाग भी इन जर्जर तारों में जोड़-गांठ कर काम चला रहा है। कस्बे में घाटमपुर बस अड्डे, जोनिहां चौराहे, मंडी रोड, अस्पताल रोड, खजुहा रोड, मेला मैदान रोड, बाजार के अंदर की गलियों में अक्सर चलती लाइन तार टूट कर गिरने की घटनाएं होती हैं। गनीमत तो इस बात की रहती है कि कोई बड़ी घटना नहीं घटती। एसडीओ पीसी भारती ने बताया कि अमौली की जर्जर विद्युत लाइन को बदलवाने का प्रयास किया जा रहा है। पहले स्टीमेट बना कि नहीं इसकी जानकारी नहीं है। अब इसे फिर दिखाया जाएगा। जर्जर लाइन से कोई बड़ा हादसा न हो जाय इस कारण नए तार डाले जाना आवश्यक हैं।