-प्रदेश स्तरीय खेल समागम में पहुंचे डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा ने प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट को दी चेतावनी

यन्हृक्कक्त्र:

थर्सडे को कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा ने साफ कहा कि अगर प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट फीस वृद्धि के मामले में मनमानी करता है तो अब उनको बख्शा नहीं जाएगा। डिप्टी सीएम ने साफ किया कि अब स्कूल की मान्यता रद की जाएगी। डॉ। दिनेश शर्मा ने सर्किट हाउस में कहा कि शुल्क नियंत्रण कानून के तहत अब कमिश्नर नहीं, बल्कि डीएम की अध्यक्षता में कमेटी का गठन होगा। जिससे कमेटी निष्पक्ष रिपोर्ट दे सके।

नए शैक्षिक कैलेंडर में 'खेल'

कमेटी में चार्टर्ड अकाउंटेंट, पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता, स्कूल प्रबंधक और अभिभावक समिति का एक-एक सदस्य और डीआईओएस शामिल होंगे। शिकायत के बाद जांच में मामला अगर सही पाया गया तो स्कूल पर जुर्माना और मान्यता रद की जाएगी। ओईएफ ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अगले सत्र से शैक्षिक कैलेंडर में स्पो‌र्ट्स को भी शामिल किया जाएगा, जिससे स्पो‌र्ट्स को बढ़ावा मिल सकेगा।

-------------------

-यूपी बोर्ड एग्जाम सेंटर के लिए कंट्रोल रूम हो रहा तैयार

-विपक्षी दलों के एकजुट होने से भाजपा होगा बड़ा फायदा

-अगले शैक्षिक सत्र से स्पो‌र्ट्स भी कोर्स में होगा शामिल

-यूनिवर्सिटी और स्कूलों में आयोजित होगा स्पो‌र्ट्स मीट