ALLAHABAD: सीएमपी डिग्री कालेज के एलएलबी छात्र सत्येन्द्र प्रताप की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्यारोपी सौरभ को सीएमपी कालेज के पास स्थित डांट के पुल के पास से गिरफ्तार किया। एसपी सिटी सिद्धार्थ मीणा ने बताया कि सत्येन्द्र और आरोपी सौरभ कुमार उर्फ पंडित के बीच पहले से विवाद चल रहा था। घटना के दिन भी सत्येन्द्र प्रताप और उसके दोस्तों से आरोपी का विवाद हुआ था। सौरभ ने पुलिस को बताया कि सत्येन्द्र के साथी उसे मारने की फिराक में थे। उसे जबरन अपने साथ बिठाकर ले जा रहे थे। इसी बीच उसने जैसे ही वह सीएमपी डिग्री कालेज के बगल गली में पहुंचा। उसी समय वह गाड़ी उसे धक्का देकर उतर गया। जिसके बाद फिर से उनके बीच विवाद शुरू हुआ। सौरभ ने मौका पाकर सत्येन्द्र के एक दोस्त का पिस्टल छीनकर उसे गोली मार दी। सौरभ ने बताया कि यदि वह सत्येंद्र को नहीं मारता तो वे लोग उसकी जान ले लेते।

 

पैसों के कारण दोस्त बने दुश्मन

हत्यारोपी सौरभ उर्फ पंडित निवासी चौबेपुर, थाना चोलापुर, वाराणसी ने बताया कि वह बैरहना में किराये का कमरा लेकर रहता था। सत्येन्द्र से उसकी कुछ साल पहले मुलाकात हुई थी। सत्येन्द्र उसके रूम पर ही ज्यादातर समय रहता था। सौरभ ने कहा कि सत्येन्द्र लोगों से बाहर कहता था कि वह मुझे पैसे देता है। जबकि वह खुद मुझसे पैसे लेता था। जब सौरभ ने इस बारे में सत्येंद्र से पूछताछ की तो दोनों में विवाद हो गया। घटना के दिन भी सत्येन्द्र ने दोस्तों शैलेश, निलेश, निरज आदि के साथ मिलकर सौरभ से मारपीट की थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी सौरभ ने हत्या की बात कबूल की है।

Crime News inextlive from Crime News Desk