- कुछ दिनों पहले पीटकर मौत के घाट उतारे गए कुंदन की मां और बहन दवा लेने आई थीं डिस्ट्रिक हॉस्पिटल

- इमरजेंसी के पास आरोपी मनीष ने जान से मारने की दी धमकी

- महिला के शोर मचाने पर फरार हुआ अभियुक्त

GORAKHPUR: कोतवाली एरिया में जिला अस्पताल के इमरजेंसी कैंट एरिया की मोहद्दीपुर महुआरी टोला निवासी शोभा गुप्ता और उनकी बेटी कंचन गुप्ता दवा लेने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान कुंदन गुप्ता की हत्या के आरोप में फरार चल रहा मनीष उपाध्याय अपने कुछ साथियों के साथ पहुंच गया। आरोप है कि उनसे जान से मारने की धमकी देने लगा। शोर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंच गए। भीड़ को देखकर मनीष मौके से भाग खड़ा हुआ। लोगों का कहना था कि उसके हाथ में पिस्टल भी था। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में लगी है।

कैंट एरिया के मोहद्दीपुर महुआरी टोला निवासी स्व। घनश्याम गुप्ता के बेटे कुंदन गुप्ता की 5 जुलाई राड और डंडे से पीटकर मौत के घाट उतारा गया था। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को आरोपी बनाया था। इसमें ओम प्रकाश उपाध्याय और विनोद उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि पांच लोग अभी भी फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगी है। ट्यूज्डे को लगभग 1.30 बजे मृतक कुंदन की मां शोभा देवी और बहन कंचन दवा लेने के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचे.है इसी बीच एक आरोपी मनीष पहुंचकर धमकी देने लगा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच में लगी है।