- सीएम ने दिए थे रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश

HARIDWAR: एमकॉम की छात्रा पर तेजाब फेंकने के मामले में शासन ने पुलिस प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। इस मामले में वन स्टॉप सेंटर व निर्भया सेल ने पीडि़ता के बयान दर्ज किए हैं। पीडि़ता को मुआवजे के लिए वन स्टॉप सेंटर की ओर से राज्य विधिक परिषद को रिपोर्ट भेजी गई है।

छात्रा के लिए बयान

ख्9 मई की दोपहर को सिडकुल निवासी एमकॉम की छात्रा पर बाइक सवार युवकों ने तेजाब फेंक दिया था। छात्रा जिला अस्पताल में भर्ती है। इस मामले में पुलिस ने सुधीर व विपिन निवासीगण टिहरी विस्थापित कॉलोनी के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों को हिरासत में लिया था। दोनों ने आरोपों से इन्कार किया था। यह मामला सीएम के समक्ष भी उठा, जिस पर सीएम ने अधिकारियों से प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए थे। इसके बाद हरकत में आए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर की राज्य परियोजना अधिकारी आरती बलोदी ने हरिद्वार वन स्टॉप सेंटर से रिपोर्ट मांगी है। इस पर बुधवार को वन स्टॉप सेंटर प्रभारी दुर्गा व निर्भया सेल से विधि अधिवक्ता ईरीना चंद ने जिला अस्पताल पहुंचकर पीडि़ता व परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। पीडि़ता ने बयान में रंजिश के चलते सुधीर व विपिन पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाकर कार्रवाई धीमी होने का आरोप लगाया है। इसके बाद टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस से विभिन्न विषयों पर जानकारी ली। प्रभारी वन स्टॉप सेंटर प्रभारी दुर्गा ने बताया कि उनके स्तर से प्रकरण की जांच की जा रही है। तेजाब फेंकने की घटना होने पर मुआवजे का प्रावधान है। इस बावत राज्य विधिक परिषद को रिपोर्ट भेजी गई है।