आई नेक्स्ट ने पब्लिश की थी खबर

फिल्म को लेकर हो रही परेशानियों का जिक्र आई नेक्स्ट ने अपने अंक में पब्लिश किया था। इसके बाद संबंधित डिपार्टमेंट में कार्रवाई को लेकर हलचल हुई। दूसरी ओर आरटीओ ने भी फिल्मों को लेकर विरोध जाहिर किया है। उन्हें हटाने के लिए वह खुद रोड पर आ गया है।

एक हफ्ते का दिया अल्टीमेटम

जनरल और एसी बस से फिल्म हटाने के लिए दिए दिशा निर्देश में एक हफ्ते का समय भी दिया गया है। संबंधित कंपनियों को, यदि समय पर काम नहीं हुआ तो रोडवेज कंपनियों पर कार्रवाई करेगा। इतना ही नहीं, काम में तेजी लाने के लिए उसने एक टीम भी बनाई है। जो बसों पर लगी फिल्मों की खबर समय समय पर लेगी।

दो से तीन बस हुई फ्री

जेनर्म बस सर्विस में चल रही सौ से ऊपर बसों पर लगी फिल्में हटना शुरू हो गई है। फिल्म को लेकर एक जेनर्म ऑफिसर का कहना है कि कंपनी को नोटिस दिया गया था। जिस पर यह कार्रवाई देखने को मिली है। उन्होंने बताया कि दो से तीन दिन के अंदर सिटी बस से फिल्म उतर जाएगी। जो फिल्में रहेगी वो नियम और कानून के साथ। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म बस के विंडो ग्लास से दूर रहेगी। इस दिशा में खास निर्देश कंपनियों को दिए गए हैं।

फिल्म हटाई जा रही है। एडवरटाइजमेंट कंपनियां भी इस दिशा में अलर्ट हो गई है। जल्द ही सारी बसों से फिल्म हट जाएगी।

अनिल कुमार, आरएम

जेनर्म बस