110 अवैध ऑटो स्टैंड

5 हजार ऑटो रिक्शा शहर में

25 सौ टैम्पो

17 हजार से अधिक ई रिक्शा

140 सिटी बसें

4 लाख यात्री करते रोज सफर

- शहर में मौजूद ऑटो, टैम्पो और ई रिक्शा स्टैंड निशाने पर

LUCKNOW :

राजधानी में जाम की समस्या को सुलझाने के लिए कई ऑटो, टैम्पो और ई रिक्शा स्टैंड हटाने की तैयारी है। इसी के चलते दारुलशफा के पास बने स्टैंड को हटाया भी जा चुका है।

रोड पर ही बना लिए स्टैंड

राजधानी के कई इलाकों में ऑटो, टैम्पो और ई रिक्शा संचालकों ने अपने स्टैंड बना रखे हैं। एक अनुमान के अनुसार शहर में इस तरह के करीब 100 से अधिक स्टैंड बने हुए हैं। जहां यह स्टैंड हैं, वहां आधी से ज्यादा रोड पर इनका ही कब्जा रहता है। जिससे यहां हर समय जाम के हालात बने रहते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इन्हें हटाने की कवायद शुरू की गई है। जिला प्रशासन ने आरटीओ ऑफिस से शहर के सभी स्टैंडों की जानकारी मांगी है।

यात्री मिलने पर बैठाने की छूट

आरटीओ ऑफिस के अनुसार राजधानी में ऑटो-टैम्पो के नाम पर सिर्फ एक ही स्टैंड दर्ज हैं। बाकी सभी स्टैंड अवैध तरीके से संचालित किए जा रहे हैं। आरटीओ ऑफिस के अधिकारियों ने बताया कि रास्ते में यात्री मिलने पर बिठाने की अनुमति तो ऑटो चालकों को दी गई है लेकिन रोड पर कहीं भी गाड़ी खड़ी कर वे यात्रियों का वेट नहीं कर सकते हैं। जबकि हकीकत यह है कि सभी जगह ऑटो-टैम्पो रोड पर यात्रियों को इंतजार करते रहते हैं।

राजधानी में करीब 110 अवैध स्टैंड चल रहे हैं। इनमें से कई को हटाने की तैयारी है। इन स्टैंड की रिपोर्ट भी जिला प्रशासन भेज दी गई है।

एके सिंह, आरटीओ

राजधानी में यहां बने हैं स्टैंड

चारबाग, रॉयल होटल, कैपिटल, जीपीओ, नरही, गोल मार्केट महानगर, लेखराज, भूतनाथ, मुंशी पुलिया, सिविल हॉस्पिटल, जियामऊ, बालू अड्डा, फन माल के सामने, पिकप चौराहा, पॉलीटेक्निक, केकेसी, तेलीबाग हनुमान मंदिर, साउथ सिटी, उतरेटिया, डेंटल कॉलेज, पीजीआई, शनि मंदिर तेलीबाग, सुभानी खेड़ा, बड़ी लाल कुर्ती, सदर, आलमबाग थाने के निकट, आलमबाग बस अड्डे के पास, आलमबाग चौराहा, राम नगर, पूरन नगर, आलमबाग नहर, बाराबिरवां, पिकैडली, कृष्णा नगर, बल्दीखेड़ा, चुंगी, आरटीओ ऑफिस के पास, एयरपोर्ट, नादरगंज, सैनिक स्कूल, सरोजनी नगर, गीतापल्ली मोड़, बंग्ला बाजार पुल एल्डिको मोड़, रुचिखंड मोड़, कपूरथला चौराहा, नेहरूबाल बाटिका, पुरनिया, बेलीगारद, राम राम बैंक चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज, छन्नीलाल चौराहा, खुर्रम नगर, जगरानी हॉस्पिटल, टेढ़ी पुलिया, इंजीनियरिंग कॉलेज, मडि़यांव, कैसरबाग चौराहा, कैसरबाग बस अड्डा, लेसा, परिवर्तन चौक, आई टी कॉलेज तिराहा विवेकानंद, इग्नू, लाल बाग, हुसडि़या, विपुल खंड, सीएमएस, पत्रकार पुरम चौराहा, विराट चौराहा, हनीमैन चौराहा, विभूति खंड एमिटी कैम्पस, कठौता, चिनहट तिराहा, कमता, इस्माइलगंज, मटियारी, बीबीडी।