कासगंज दंगे पर जिलाधिकारी राघवेन्द्र विक्रम सिंह ने फेसबुक पोस्ट पर हिन्दू संगठनों पर साधा था निशाना

ALLAHABAD: प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने बरेली के जिलाधिकारी राघवेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा कासगंज में हुए दंगे पर की गई फेसबुक पोस्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पोस्ट में डीएम ने कासगंज दंगे को लेकर हिन्दू संगठनों की मंशा पर सवाल उठाया था। परेड ग्राउंड में विद्या भारती पूर्वी उप्र की ओर से आयोजित चार दिवसीय समुत्कर्षा बालिका शिविर के समापन अवसर पर पहुंचे डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बरेली के जिलाधिकारी का बयान किसी सियासी दल के प्रवक्ता जैसा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार मामले का संज्ञान लेगी और जिलाधिकारी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

दोषियों को हर हाल में पकड़ेंगे

डिप्टी सीएम ने दो टूक कहा कि कासगंज में हिंसा की शुरुआत करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सरकार वहां की पूरी स्थिति पर नजर रखी है। जिन्होंने ऐसा कृत्य किया है सरकार उन्हें पाताल से भी ढूंढ़ कर निकालेगी। दंगे पर विपक्षी पार्टियों की ओर से सियासत का आरोप लगाते हुए कहा कि देश और प्रदेश में जो भी तिरंगे का विरोध करेगा उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।