-बीडीए उपाध्यक्ष ने एडीएम सिटी को अवैध कार्य पर रोक लगाने के लिए लिखा पत्र

-किसी भी तरह की परमीशन, बिजली कनेक्शन न देने के लिए भी लिखा पत्र

BAREILLY: शहर में अवैध रूप से 41 स्थानों पर प्लॉटिंग कर कॉलोनी व बिल्डिंग बनाई जा रही हैं। बीडीए ने वर्ष 2016-17 और 2017-18 में ऐसी 41 कॉलोनियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 27(1,, 28(1) और 28(2) के तहत कार्रवाई की है लेकिन इसके बावजूद अवैध निर्माण जारी है। बीडीए उपाध्यक्ष ने इन सभी कॉलोनियों के निर्माण पर रोक लगाने के लिए एडीएम सिटी को लिखा है। इसके अलावा इन सभी की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। बीडीए ने एडीएम सिटी को इस तरह की बिल्डिंग में किसी तरह की परमीशन देने से रोक लगाने और बिजली विभाग के एक्सईएन को बिजली कनेक्शन न देने के लिए भी लेटर लिखा है। बीडीए ने शहर के दो नामी बिल्डर के खिलाफ करोड़ों रुपए की आरसी भी काटी है।

दो जोन में तैयार की गई है लिस्ट

बीडीए ने वर्ष 2016-17 और 2017-18 में अवैध कॉलोनियों की सूची तैयार कराई है। इस सूची को दो जोन में तैयार किया गया है। जोन फ‌र्स्ट में 24 अवैध कॉलोनियां चिन्हित की गई और जोन सेकेंड में 17 अवैध कॉलोनियां चिन्हित की गई हैं। यह कॉलोनियां सिटी के इनर और ऑउटर सर्किल में बनाई जा रही हैं। जिनमें बदायूं रोड, बड़ा बाईपास, पीलीभीत बाईपास, समेत अन्य एरिया हैं। बीडीए ने इन कॉलोनियों को चिन्हित तो कर लिया लेकिन इन पर रोक लगाने में असहाय साबित हुआ, इसलिए अब बीडीए ने प्रशासन को इनकी लिस्ट सौंपकर रोक लगाने की मांग की है। आइए बताते हैं कि कौन से बिल्डर और कहां अवैध कॉलोनी बना रहे हैं।

नाम प्लेस डिटेल

केपी सिंह नवदिया झादा बड़ा बाईपास 10 बीघा जमीन पर प्लाटिंग

राज बहादुर सक्सेना जगदीश विहार के सामने 10 बीघा जमीन पर प्लाटिंग

कनिका सलूजा सनसिटी विस्तार 1500 वर्ग मीटर पर सड़क डिमारकेशन

पवन अग्रवाल बड़ा बाईपास 8-10 बीघा में लोटस वैली कॉलोनी

प्रताप सिंह बीसलपुर रोड 8 बीघा में कॉलोनी का निर्माण

हनी सिंह भाटिया बन्नूवाल नगर 12 बीघा जमीन पर प्लॉटिंग

अनिल नारंग, हरपाल नारंग,अभिषेक नारंग, हरि बाबू साहू बुखारा 25 एकड़ जमीन में कॉलोनी

नीरज अहलादपुर बड़ा बाईपास 30 बीघा जमीन में प्लॉटिंग

देवेंद्र सिंह गंगवार नहर किनारे मोहरनियां 60 बीघा जमीन पर कॉलोनी

विनोद कुमार शेरखरान पीलीभीत बाईपास 25 बीघा पर मकान, दुकान व अन्य निर्माण

अम्बर अग्रवाल नहर किनारे मोहरनियां झाला 30 बीघा जमीन पर प्लॉटिंग

मनोज कुमार चंद्रपुर रोड नकटिया नदी 5 बीघा जमीन पर आख्या एंक्लेव का निर्माण

नरेश चढ्डा व वाजिद अली चंद्रपुरी रामगंगा कॉलोनी 2075 बीघा जमीन में प्लाटिंग

डॉ संजय ग्रोवर बड़ा बाईपास अहलादपुर 20-25 बीघा में कॉलोनी का निर्माण

रवि सैनी बरखापुर पीलीभीत रोड 8-10 बीघा में रीगलिया इको सिटी फेज-2 का निर्माण

संदीप हरि आलमपुर बड़ा बाईपास 6 बीघा जमीन पर बाउंड्रीवॉल का निर्माण

अमित सेठी अरहरपुरा बड़ा बाईपास 18 बीघा में पेसिफिक स्टेट कॉलोनी का निर्माण

राकेश शर्मा वालीपुर बड़ा बाईपास झुमका स्टेट कॉलोनी

मनीष गोयल लालपुर बड़ा बाईपास 14 बीघा में हरित पट्टिका में बाउंड्री का निर्माण

राम रत्‍‌न शर्मा लालपुर बड़ा बाईपास 8 बीघा में बाउंड्रीवॉल के लिए मिट्टी का भराव

हरीश पटेल मंदिर के पास डोहरा 6 बीघा में रॉयल सिटी के नाम पर प्लॉटिंग

प्रेम अग्रवाल नवदिया अहलादपुर 5 बीघा में निर्माण कार्य

निरवेज कुमार बड़ा बाईपास 35 बीघा में संजीवनी पार्क कॉलोनी का निर्माण

अवधेश बीसलपुर नकटिया नदी 10 बीघा भूमि पर प्लाटिंग

गुरमीत सिंह करगैना बदायूं रोड 4 बीघा में प्लाटिंग

हनीफ व अन्य मारूती विहार बदायूं रोड 5 बीघा में 12 भवनों का निर्माण

पप्पू यादव व अन्य दोहना पीतमराय नैनीताल रोड 5 बीघा में प्लाटिंग

एसके अरोड़ा आशियाना कॉलोनी रोधी मिलक 4000 वर्ग मीटर में आशियाना कॉलोनी का निर्माण

प्रिंस सूद शांति विहार 6000 वर्ग मीटर में प्लाटिंग

फुणेश मिश्रा इटौआ 6000 वर्ग मीटर में प्लाटिंग

राजवती करेली रोड पराग डेयरी के पास 3800 वर्ग मीटर में प्लाटिंग

नवल करेली रोड बुखारा 3000 वर्ग मीटर में प्लाटिंग

प्रशांत अरोरा, गौरव अरोरा, अशोक अरोरा नगरिया परीक्षित 2 बीघा में 5 आवासीय यूनिट का निर्माण

ठाकुर सत्यपाल सिंह व अन्य महेशपुरा ठाकुरान 20 बीघा में प्लाटिंग

हरसहायमल निर्माण कर्ता,राजीव आरए नैनीताल रोड 15 बीघा में चारों ओर बाउंड्रीवॉल का निर्माण

बिल्डर्स द्वारा रमनदीप व धर्मेद्र गुप्ता

अजय यादव महेशपुरा ठाकुरान 10 बीघा जमीन पर निर्माण

अंशुमन सक्सेना व अन्य मुडि़या अहमदनगर 20 बीघा में प्लाटिंग का कार्य

मिंटू भाई, मोहम्मद उमर उर्फ लिंकर, बब्बू, महफूज भाई मठ लक्ष्मीपुर 10 बीघा में निर्माण

भारत सिंह व अन्य सैदपुर हाकिंस 10 बीघा में कॉलोनी का निर्माण

तसलीम रजा, इजराइल, रमेश मिश्रा, अजय गुप्ता, डॉ। अशोक सैदपुर हाकिंस किला गार्डर के पास 21 बीघा में निर्माण कार्य

शेखर, वीरेंद्र, जयदेव आदि परसाखेड़ा बड़ा बाईपास 25 बीघा में रियल स्टेट हंस विहार का निर्माण