- लगातार गरज रहा एमडीडीए का बुलडोजर

- चार दिन से लगातार जारी है कार्रवाई

>DEHRADUN: अवैध निर्माण के खिलाफ एमडीडीए का बुलडोजर लगातार गरज रहा है। पिछले चार दिन में आधा दर्जन से अधिक अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त कराई जा चुकी हैं। सोमवार को भी एमडीडीए की टीम ने दो अगल-अलग जगहों पर दो अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त कराईं।

सोमवार को यहां हुइर् कार्रवाई

सोमवार को एमडीडीए की टीम ने तरला नागल में हेलिपैड के पास करीब क्क् बीघा जमीन में की गई प्लॉटिंग पर बुलडोजर चला दिया। इस जमीन में प्लॉटिंग के लिए बनवाई गई सड़क को तोड़ दिया गया, साथ ही बाउंड्री भी गिरा दी गई। इसके अलावा डांडा लोखंड में करीब क्भ् बीघा में कराई गई प्लॉटिंग पर भी एमडीडीए ने बुलडोजर चलाया।

अभी और अवैध प्लॉटिंग पर गिरेगी गाज

एमडीडीए की लिस्ट में अभी और भी अवैध प्लॉटिंग के नाम दर्ज हैं। ऐसे में आने वाले एक सप्ताह में उन सभी पर बुलडोजर चलने की उम्मीद है। इस साल की बात करें तो क्ब् से अधिक प्लॉटिंग अवैध घोषित की गई थीं। वहीं कुल अवैध प्लॉटिंग की सूची काफी लंबी है। एमडीडीए इन सभी पर कार्रवाई का दावा कर रहा है।

एमडीडीए अवैध निर्माण नहीं होने देगा। जो प्लॉटिंग अवैध रूप से की गई हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी। ध्वस्तीकरण के लिए अवैध प्लॉटिंग की लिस्ट तैयार कर ली गई है।

--पीसी दुमका, सचिव, एमडीडीए देहरादून