- सिटी में अवैध ढंग से चल रहे गैस रिफिलिंग सेंटर के खिलाफ कार्रवाई के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट का चला डंडा

GORAKHPUR: ट्रांसपोर्ट नगर में अवैध ढंग से चल रहे गैस रिफलिंग सेंटर पर अपर नगर मजिस्ट्रेट ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान रिफलिंग सेंटर से 10 सिलेंडर, गैस भरे जाने वाली गाड़ी व गैस भरे जाने वाले उपकरण बरामद किया गया। बरामद किए गए सभी उपकरण को सीज कर आपूर्ति निरीक्षक की कस्टडी में दिया गया।

शिकायत पर की छापेमारी

टीपी नगर में पिछले कई महीने से अवैध ढंग से गैस रिफलिंग सेंटर चलाए जाने की शिकायत अपर नगर मजिस्ट्रेट पंकज श्रीवास्तव के पास आई थी। शिकायत के बाद अपर नगर मजिस्ट्रेट ने सख्त कदम उठाते हुए शनिवार की दोपहर टीपी नगर स्थित अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर छापेमारी की और सभी बरामद सामानों को जब्त कर लिया। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीपी नगर स्थित चौकी पर मुकदमा कायम हुआ।

सिटी में कहीं भी अवैध ढंग से अगर रिफिलिंग सेंटर चलते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

- पंकज श्रीवास्तव, अपर नगर मजिस्ट्रेट