- बिल्डरों के खिलाफ 26 शिकायतों की आज होगी सुनवाई

- नोटिस का जवाब न देने वाले बिल्डर किए गए हैं तलब

- दोनों पक्षों की मौजूदगी में रेरा सचिवालय में होगी सुनवाई

>DEHRADUN: रेरा के तहत आज दून के कई बिल्डरों पर कार्रवाई हो सकती है। रेरा सचिवालय में अब तक पहुंची 46 शिकायतों में से 26 शिकायतों पर आज सुनवाई होगी, जिसमें दोनों पक्षों को मौजूद रहने के आदेश दिए गए हैं। रेरा सचिवालय के मुताबिक जिन बिल्डरों पर लगे आरोप सही पाए गए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एग्रीमेंट का किया उल्लंघन

दून के कई बिल्डरों के खिलाफ रेरा सचिवालय में शिकायतें पहुंची थी कि उन्होंने एग्रीमेंट के तहत तय समय में निवेशकों को मकान और फ्लैट का कब्जा नहीं दिया। निवेशकों ने बताया था कि उन्होंने बैंक से लोन लेकर बिल्डर्स को पैसे चुकाए थे, जिसका ब्याज उन्हें देना पड़ रहा है और मकान का भी पजेशन उन्हें नहीं मिला है। रेरा सचिवालय द्वारा इन शिकायतों को लेकर संबंधित बिल्डरों से नोटिस भेजकर जवाब मांगा था, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने उन्हें अब सुनवाई के लिए तलब किया गया है। शिकायतों को लेकर दोनों पक्षों की सुनवाई सुबह ग्यारह बजे से होगी।

सुनवाई के लिए ये बिल्डर किए तलब

- सृष्टि बिल्डहोम प्रा.लि।

- एमएनटी बिल्डकॉन प्रा.लि।

-जीटीएम बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स प्रा। लि।

-एयरपोर्स नेवल हाउसिंग बोर्ड।

-वीसी एंड सेक्रेटरी एमडीडीए।

-चंद्र प्रकाश शर्मा वीर कंस्ट्रक्शन प्रा। लि।

इन्होंने की थी शिकायत

पूनम माथुर, अंकित अग्रवाल, प्रिया भट्ट व मिहिर मनोरथ भट्ट, वीना भाटिया, अनुज कोहली, आदेश कुमार, सुनील कुमार गर्ग, रानी गर्ग, उषा गौतम व नवीन गौतम, अंद्रवेश दास, डेविड रूबदास बेंजामिन, सिद्धार्थ मेहता, दिनेश कुमार शर्मा, प्रवीन चंद्र पंत, अंकित अग्रवाल व मिताली अग्रवाल, शिवानी गौतम, अभिमन्यु गुप्ता व सरिता गुप्ता, अल्पना कुंडलिया, वीरेंद्र सिंह रावत, एम आसिम व रामकुमार, एम आसिम, संजय कुमार आनंद, कुसुम आनंद व संजय कुमार आनंद, ऊषा आनंद व अंजना आहूजा, संजय कुमार शर्मा, राजीव शर्मा, संजय कुमार व मीना शर्मा, परवेश कुमार जोशी।

-------------

एमएनटी बिल्डकॉन के खिलाफ सबसे ज्यादा शिकायतें

रेरा सचिवालय में निवेशकों की अब तक कुल 46 शिकायतें पहुंची हैं। इनमें से एमएनटी बिल्डकॉन प्रा.लि। के खिलाफ सबसे ज्यादा 20 शिकायत दर्ज कराई गई हैं।