- 22 जून को मिली थी विजिलेंस टीम की शिकायत

- रिटायर्ड कर्मचारी की शिकायत पर विजिलेंस ने की कार्रवाई

NANITAL: विजिलेंस की टीम ने पूर्वी छकाता के पटवारी ललित मोहन गोस्वामी को ब्भ्00 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। पटवारी ने ये रुपये रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी से जमीन की रजिस्ट्री को तीन रजिस्ट्री प्रारूप में करने के बदले मांगे थे। रिटायर्ड कर्मचारी की शिकायत पर विजिलेंस ने यह कार्रवाई की।

विजिलेंस से की थी शिकायत

एसपी विजिलेंस अमित श्रीवास्तव ने बताया कि हल्द्वानी के सुभाषनगर निवासी रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी गोपाल सिंह कुंवर ने ख्ख् जून को विजिलेंस कार्यालय में शिकायत की और बताया कि उनकी भीमताल ब्लॉक के ग्राम थपलिया मेहरा में ख्70 वर्ग मीटर जमीन है। वह उसे तीन हिस्सों में बेचना चाहते हैं। तीन भाग में रजिस्ट्री करवाने के लिए उन्हें पटवारी से तीन रजिस्ट्री प्रारूप की जरूरत है। उन्होंने पटवारी ललित मोहन गोस्वामी निवासी अशोक विहार, छड़ायल नयाबाद मुखानी (हल्द्वानी) पर क्भ्00 रुपये प्रति रजिस्ट्री प्रारूप के हिसाब से रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। एसपी के निर्देश पर आरोपी पटवारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। क्0 जुलाई को ट्रैप टीम के सामने गोपाल सिंह ने पटवारी से फोन पर बात की तो क्ख् जुलाई को रिश्वत की रकम लेकर बुलाया गया। बुधवार सुबह पटवारी ललित मोहन गोस्वामी कार्यालय आया और अपने कमरे में काम करने लगा। कुछ समय बाद गोपाल कुंवर भी वहां पहुंचे। उनके पहुंचने के कुछ देर बाद पटवारी कार्यालय से बाहर निकला तो ट्रैप टीम ने उसे पकड़ लिया। तलाशी में पटवारी की पैंट की जेब से गोपाल कुंवर द्वारा दिए गए ब्भ्00 रुपये बरामद किए गए।