देहरादून, दून में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। शुक्रवार को अभियान के तहत 43 अतिक्रमण ध्वस्त किए गए, जबकि 90 चिन्हित किए गए। अब तक 3047 अतिक्रमण ध्वस्त किए जा चुके हैं, जबकि 5481 अतिक्रमण चिन्हित किए जा चुके हैं। इस दौरान 108 भवन भी सील किए जा चुके हैं।

निर्माण कायरें के लिए बनेगा प्लान

एसीएस ओमप्रकाश ने बताया कि जिन सड़कों से अतिक्रमण हटाया गया है वहां सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। साथ ही फुटपाथ, नाली, यूटीलिटी डक्ट का भी निर्माण किया जाएगा। एसीएस ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी व गढ़वाल आयुक्त को संबंधित विभागों के साथ बैठक कर इस संबंध में डिटेल रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

अतिक्रमण हटने पर बाद ये सड़कें हुई चौड़ी

-प्रिंस चौक से कोहली अस्पताल तक चौड़ाई 14 मीटर।

-कोहली अस्पताल से रेसकोर्स चौक तक चौड़ाई 18 मीटर।

-रेसकोर्स से सीएमआई तक चौड़ाई 12-13 मीटर।

-सीएमआई से आराघर अग्रवाल बेकरी तक चौड़ाई 12-16 मीटर।

-अग्रवाल बेकरी से रेवती नर्सिंग होम तक चौड़ाई 12-16 मीटर।

-रेवती नर्सिंग होम से रिस्पना तक मार्ग की चौड़ाई 18-22 मीटर।

-सर्वे चौक से चूना भट्टा पुल तक चौड़ाई 10-16 मीटर।

-चूना भट्टा पुल से डील तक मार्ग की चौड़ाई 24 मीटर।

-आराघर से नैनी बेकरी तक चौड़ाई 18-22 मीटर।

-नैनी बेकरी से बहल चौक तक चौड़ाई 18 मीटर।

- बहल चौक से दिलाराम चौक तक चौड़ाई 18-24 मीटर।

-सर्वे चौक से करनपुर तक चौड़ाई 8-12 मीटर।