- ऑफिस में बुलाकर छेड़ाछाड़ का आरोप

- पोक्सो एक्ट में केस दर्ज, स्कूल से अरेस्ट किया प्रिंसिपल

देहरादून, छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में राजकीय इंटर कॉलेज माजरी माफी के प्रिंसिपल को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. परिजनों की तहरीर पर आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

पहले ऑफिस में छेड़ा, फिर मार्केट बुलाया

पुलिस के मुताबिक छात्रा के परिजनों ने तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी माजरी माफी इंटर कॉलेज में पढ़ती है. स्कूल प्रिंसिपल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने 22 मई को उसे अपने ऑफिस में बुलाया और अश्लील हरकत की. इसका विरोध करने पर वह छात्रा को धमकाने लगा. 23 मई को फिर प्रिंसिपल ने उसे शाम को मार्केट में मिलने को कहा. ऐसे में उसने अपने परिजनों को पूरी बात बताई. परिजन शिकायत लेकर प्रिंसिपल के ऑफिस पहुचे तो वह उनपर भी रौब जमाने लगा. इसके बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत की.

स्कूल से किया गिरफ्तार

थाना नेहरू कॉलोनी में अरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया. फ्राइडे को पुलिस की टीम स्कूल पहुंची और स्कूल से ही प्रिंसिपल को अरेस्ट कर थाने ले आई. थाना इंचार्ज दिलबर सिंह ने बताया कि पूछताछ में प्रिंसिपल ने खुद अपना जुर्म कबूल किया. पोक्सो एक्ट में केस दर्ज कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया.