28 अप्रैल को प्रियदर्शिनी हॉस्टल में रश्मि द्विवेदी के कमरे में हीटर से लगी थी आग

ALLAHABAD: इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर सख्त कदम उठाया है। वूमेन्स कालेज परिसर में स्थित प्रियदर्शिनी हॉस्टल की छात्रा रश्मि द्विवेदी को मंगलवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। छात्रा के कमरे में हीटर जलाने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है।

बीते 28 अप्रैल को रश्मि द्विवेदी के कमरे में हीटर से आग लगी थी। इसकी शिकायत प्रियदर्शिनी हॉस्टल की सुपरिटेंडेंट ने चीफ प्रॉक्टर प्रो। राम सेवक दुबे से की थी। चीफ प्रॉक्टर प्रो। दुबे ने बताया कि यह कार्य घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। नोटिस का जवाब देने के लिए छात्रा को एक सप्ताह का समय दिया गया है।

दो अन्य को भी दिया नोटिस

विश्वविद्यालय के कला संकाय परिसर में इस समय विधि की सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। दो दिन पहले परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करने के आरोप में दीपक कुमार पांडेय और कृतिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।