GORAKHPUR: 50 माइक्रान से कम की प्रतिबंधित पॉलीथिन की बिक्री करने वालों के खिलाफ मंगलवार को महेवा मंडी में छापेमारी की गई. नगर निगम की टीम ने प्रशासन के सहयोग से की गई छापेमारी में दो मैजिक पॉलीथिन और थर्माकोल को जब्त किया. इस दौरान टीम ने 50 हजार जुर्माना भी वसूला. सिटी मजिस्ट्रेट अजीत सिंह और अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा के नेतृत्व में टीम महेवा में जांच करने पहुंची. पुलिस फोर्स के साथ मौजूद नगर निगम की टीम को देखते ही व्यापारी इधर-उधर पॉलीथिन छिपाने लगे. टीम ने दो मैजिक में रखकर दुकानों में रखी जा रही पॉलीथिन और थर्माकोल की थाली-प्लेट को जब्त कर लिया. मैजिक में 25 बोरी में पॉलीथिन रखा हुआ था. पांच बड़े बॉक्स में थर्माकोल को भी जब्त किया गया. शहर में खुलेआम पॉलीथिन की बिक्री के कारण निगम के प्रतिबंध के दावों का मजाक बन गया था. अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा ने बताया कि पॉलीथिन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. टीम में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे.