- बिना रजिस्ट्रेशन का चल रहा था अल्ट्रासाउंड सेंटर व क्लीनिक

GORAKHPUR: स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी में झोलाछाप की पोल खुल गई। टीम गुरुवार को खजनी के ढेबरा बाजार स्थित सावित्री नर्सिग होम पहुंची, जहां ओटी में अल्ट्रासाउंड सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन के ही चलाया जा रहा था। वहीं भरोहिया में अवैध रूम से चल रहे क्लीनिक को भी टीम ने सील कर दिया। सीएमओ डॉ। रवींद्र कुमार के निर्देश पर एसीएमओ डॉ। एसके पांडेय के नेतृत्व में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भरोहिया में चल रहे एक अवैध क्लीनिक पर छापा मारा। इस बीच क्लीनिक पर रामहित यादव नामक एक व्यक्ति मरीजों का इलाज करता मिला। टीम ने वहां मिले ब्लड प्रेशर मशीन सहित अन्य सामन सील कर दिए। वहीं झोलाछाप से पूछताछ की। रामहित ने बताया कि वह क्लीनिक पर गठिया का इलाज करता है। टीम उसके ऊपर भी जरूरी कार्रवाई कर रही है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ढेबरा बाजार स्थित सावित्री नर्सिग होम पहुंची। जहां ऑपरेशन थिएटर में अल्ट्रासाउंड मशीन पाई गई। जांच में सामने आया कि नर्सिग होम का रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ है और जो अल्ट्रासाउंड मशीन चलाई जा रही है उसका भी रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ओटी को सील कर दिया और नर्सिग होम चलाने वाले के ऊपर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।