-डीएम के निर्देश पर सिविल लाइंस व लीडर रोड एरिया में हुई कार्रवाई

ALLAHABAD: अवैध तरीके से सरकार को चूना लगा रही प्राइवेट बसों के खिलाफ मंगलवार को कार्रवाई की गई। सिविल लाइंस बस अड्डे सहित लीडर एरिया में सात बसों और एक मैजिक वैन को सीज किया गया। इसके तहत एआरटीओ व एआरएम चौधरी ने सुबह चार बजे बस अड्डे के पास खड़ी पांच बसों, लीडर रोड बस स्टेशन के पास खड़ी दो बसों व एक मैजिक वैन को सीज कर दिया। कार्रवाई में एआरटीओ प्रथम रविकांत शुक्ला, एआरटीओ सेकंड लाल बहादुर सिंह और तृतीय अभिषेक कनौजिया शामिल रहे। जानकारी के मुताबिक डीएम सुहास एलवाई ने पिछले दिनों कुंभ मेला की बैठक में परिवहन अधिकारी को बस अड्डे के पास खड़ी बसों के संचालन पर लगाम लगाने के आदेश दिए थे। उन्होंने इस मामले में नाराजगी भी जताई थी। उनके आदेश पर मंगलवार को यह कार्रवाई की गई है।