- प्रेसवार्ता में कहा कि सिर्फ पोस्ट में जो लिखा है उसका लिया जाएगा संज्ञान

- कासगंज में माहौल खराब करने जा रहे नेता, सही समय पर सीएम भी जाएंगे

<

- प्रेसवार्ता में कहा कि सिर्फ पोस्ट में जो लिखा है उसका लिया जाएगा संज्ञान

- कासगंज में माहौल खराब करने जा रहे नेता, सही समय पर सीएम भी जाएंगे

BAREILLY:

BAREILLY:

प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक फ्राइडे को विभिन्न विभागों और योजनाओं की समीक्षा करने के लिए बरेली में मौजूद रहे। सुबह करीब क्क् बजे बरेली पहुंचे प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता की। उन्होंने डीएम आर विक्रम सिंह की ओर से फेसबुक पर किए गए पोस्ट के सवाल पर कहा कि 'उनके विचारों पर हम नहीं जा रहे बल्कि उन्होंने जो लिखा है उन शब्दों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई होगी। इस मामले पर सीएम विचार कर रहे हैं.' कहा कि कासगंज का मामला काफी संवदेनशील है। वहां का माहौल खराब न हो इसीलिए हमारे नेता वहां नहीं गए। इस दौरान प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारी मौजूद रहे।

फोटो खिंचवाने जा रहे अन्य लोग

उन्होंने नेताओं के वहां पहुंचने पर कहा कि कुछ नेता कासगंज सिर्फ अपनी फोटो खिंचवाने जा रहे हैं। इनके जाने से वहां का माहौल खराब हो रहा है। माहौल और खराब न हो इसीलिए सीएम भी वहां नहीं गए हैं। जब उचित समय आएगा तब सीएम योगी आदित्यनाथ कासगंज जाएंगे और पीडि़त परिवार से मिलेंगे। कहा कि, केंद्र सरकार की ओर से जारी बजट आम आदमी और किसानों का ध्यान रखते हुए पेश किया गया है। ताकि किसानों की मेहनत का पूरा मेहनताना मिल सके। सिंचाई की किल्लत को देखते हुए प्रदेश सरकार क्0 हजार किसानों को सोलर पंप पर सब्सिडी देगी, जिसके चिह्नीकरण का कार्य शुरू हो चुका है।