RANCHI: लालपुर के पीस रोड स्थित कुमार ग‌र्ल्स हॉस्टल के संचालक को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जगी है। डिप्टी मेयर ने नगर आयुक्त से हॉस्टल खाली कराने के लिए दिए अल्टीमेटम में थोड़ी राहत देने को लेकर चर्चा की। साथ ही कहा कि इतनी संख्या में ग‌र्ल्स तत्काल कहां जाएंगी। इसलिए हॉस्टल को खाली करने के लिए एक महीने का समय दिया जाए, ताकि हॉस्टल में रहने वाली सभी ग‌र्ल्स किसी अच्छी जगह में शिफ्ट हो जाएं। हालांकि नगर आयुक्त की ओर से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। बताते चलें कि रांची नगर निगम ने बुधवार को बिना नक्शा पास कराए हॉस्टल संचालन करने के मामले में दो लाख फाइन के साथ बिल्डिंग तोड़ने का आदेश दिया था।

एआइएसएफ ने मेयर को लिखा पत्र

हॉस्टल खाली करने के विरोध में आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन(एआइएसएफ)रांची यूनिवर्सिटी के मेंबर्स ने मेयर को पत्र लिखकर ग‌र्ल्स को कुछ दिनों तक हॉस्टल में रहने की इजाजत देने की मांग की है। साथ ही कहा गया है कि जब तक ग‌र्ल्स को हॉस्टल नहीं मिलता नगर निगम के संरक्षण में रखा जाए। किसी भी स्टूडेंट को हॉस्टल या मकान ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। मेंबर्स ने कहा कि 48 घंटे में हॉस्टल खाली करने का आदेश सुनने के बाद से ग‌र्ल्स दहशत में है कि तत्काल उन्हें रहने के लिए कहां जगह मिलेगी।