- प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को बीमारियों की रोकथाम का दिया आदेश

- सीएमओ ने बनाई टीम, मेडिकल स्टाफ को दी जाएगी ट्रेनिंग

GORAKHPUR: मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी और लू से होने वाली मौतों पर शासन गंभीर है। मौतों को लेकर आर्थिक सहायता, कार्ययोजना और गाइड लाइन पर भी विशेष नजर है। लू व गरम हवाओं के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी आला अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जागरुकता फैलाने के साथ ही बीमारियों की रोकथाम के लिए टीम बनाएं। इस आदेश की कॉपी सीएमओ, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, शिक्षा अधिकारी व अन्य अफसरों को भेज दी गई है।

ट्रेंड मेडिकल स्टाफ बचाएगा जान

प्रमुख सचिव के आदेश के बाद सीएमओ डॉ। रवींद्र कुमार ने सभी सरकारी अस्पतालों को इस संबंध में जरूरी निर्देश दे दिए हैं। कहा है कि लू व गरम हवाओं से बीमार होने वाले लोगों पर नजर रखी जाए। साथ ही प्रभावित लोगों के इलाज के लिए सभी चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों को दवाओं और इलाज संबंधी ट्रेनिंग दी जाए। इसके अलावा कहीं आग लगने की दशा में डॉक्टर्स व बर्न यूनिट को सक्रिय रहने के लिए भी कहा गया है।