RANCHI: रांची नगर निगम और सीड्स की टीम ने शनिवार को पब्लिक प्लेस में स्मोकिंग करने वाले दो लोगों का आन स्पॉट चालान काटा। साथ ही उन्हें दोबारा ऐसा नहीं करने की वार्निग देकर छोड़ा। नगर आयुक्त के निर्देश पर टीम ने स्टेशन रोड से लेकर पटेल चौक इलाके में तंबाकू नियंत्रण कानून (कोटपा 2003) का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। वहीं धारा 4 के तहत कुल 9 और धारा 6ए के तहत 6 लोगों पर फाइन लगाया गया। टीम में नगर निगम इंफोर्समेंट टीम के अख्तर हक के अलावा सीड्स के रिम्पल झा, भोला पांडेय व पुलिस की टीम शामिल थी।

बिना बोर्ड लगाए तंबाकू बेचने पर फाइन

अधिकारियों की टीम को छापेमारी के दौरान दुकानों में कोटपा कानून का बोर्ड नहीं मिला। इसके बाद टीम ने नियम का उल्लंघन करने वालों को भी नहीं छोड़ा। फाइन के साथ ही उन्हें बोर्ड लगाकार तंबाकू बेचने की वार्निग दी गई। टीम ने कहा कि इसके बाद भी दुकानदार और होटल संचालक नहीं सुधरते हैं तो कानून के तहत उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।