- सांप्रदायिक तनाव पर एसओ तिवारीपुर लाइन हाजिर

- राजघाट एसओ पर शिकायतों की फेरहिस्त पड़ी भारी

GORAKHPUR: तिवारीपुर एरिया में सांप्रदायिक तनाव रोक पाने में नाकाम एसओ राजनाथ सिंह को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। गुरुवार रात ढोल-ताशा बजाने की सूचना पर एसओ ने तत्परता नहीं दिखाई। मौके पर विलंब से पहुंचना एसओ को भारी पड़ा। उधर, शिकायतों की फेरहिस्त बढ़ने पर एसएसपी ने राजघाट के इंस्पेक्टर गोपाल त्रिपाठी को भी लाइन हाजिर कर दिया। तिवारीपुर में तैनात एसएसआई उपेंद्र यादव को तिवारीपुर एसओ का प्रभार दिया गया। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर घनश्याम तिवारी को राजघाट का एसएचओ नियुक्त किया।

पब्लिक ने उठाया-कार्यशैली पर सवाल

गुरुवार रात तिवारीपुर के घासीकटरा मोहल्ले में ढोल-ताशा बजाने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। पुलिस इस मामले को काबू करने में नाकाम रही। दो पक्षों के बीच पथराव से मामला बिगड़ गया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो लोगों ने एसओ राजनाथ सिंह की कार्यशैली पर सवाल उठाया। इसके पहले इलाहीबाग मोहल्ले में गणेश प्रतिमा रखने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें थानेदार की लापरवाही सामने आई थी। इसके अलावा एक स्थल पर लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो पक्षों के भिड़ने पर एसओ ने सूझबूझ का परिचय नहीं दिया। सांप्रदायिक तनाव रोक पाने में एसओ को नाकाम पाते हुए एसएसपी ने कार्रवाई की। उधर, इंस्पेक्टर राजघाट की भी लगातार शिकायतें मिल रही थी। गुरुवार को घंटाघर के संतोष वर्मा ने डीजीपी से इंस्पेक्टर की शिकायत की थी। इस वजह से एसएसपी ने उनको भी हटा दिया।