आई इम्पैक्ट

एक का कनेक्शन काटने के साथ नौ को दिया गया नोटिस

ALLAHABAD: आरओ प्लांट पर शिकंजा कसने के बाद जलकल विभाग और नगर निगम ने अवैध वाशिंग सेंटर्स के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने इन दोनों पर पानी की बर्बादी की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। गुरुवार को पुराने शहर में जमुना क्रिश्चिएन कॉलेज के सामने संचालित अवैध वाशिंग सेंटर का वाटर कनेक्शन काटते हुए चेतावनी दी गई। पुराने शहर के नौ अन्य वाशिंग सेंटर्स संचालकों को नोटिस दी गई।

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने उठाया था मुद्दा

पेयजल की बर्बादी का मुद्दा उठाते हुए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने 21 जुलाई के एडीशन में 'पब्लिक प्यासी, पीने वाले पानी से धुल रही गाडि़यां' शीर्षक से न्यूज पब्लिश किया था। इसके बाद जलकल विभाग व नगर निगम एडमिनिस्ट्रेशन हरकत में आया।

पानी की बर्बादी रोकने के लिए हम सब गंभीर हैं। जल्द ही वाशिंग सेंटर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूर्ण पाबंदी का निर्णय लिया जाएगा। किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। आरओ प्लांट संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई और तेज होगी।

अभिलाषा गुप्ता

मेयर नगर निगम