बीती रात साढ़े ग्यारह बजे से मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे तक ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई

ALLAHABAD: परिवहन विभाग की ओर से ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल हुई। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने संयुक्त अभियान चलाया। बालू व गिट्टी लदे ओवरलोड ट्रकों को पकड़ने के लिए सोमवार रात साढ़े ग्यारह बजे से मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे तक करछना व भीरपुर एरिया में अभियान चला। छह ट्रकों को थाने में बंद किया गया तो कुल 29 ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ दस लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।

एसडीएम, सीओ व एआरटीओ ने की अगुवाई

एआरटीओ प्रवर्तन रविकांत शुक्ला, एसडीएम करछना कुल देव सिंह व सीओ करछना रत्‍‌नेश सिंह की अगुवाई में सोमवार रात साढ़े ग्यारह बजे करछना थाने के सामने चेकिंग शुरू हुई। आधा घंटे में संयुक्त टीम ने गिट्टी लदे दो ओवरलोड ट्रकों को थाने में बंद कराया। इसके बाद दो घंटे तक औद्योगिक थाना क्षेत्र के करीब अभियान चलाकर बालू लदे ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा गया।

जब्त किए गए कागजात

रात तीन बजे टीम ने भीरपुर पुलिस चौकी के सामने डेरा जमाया। यहां बालू और गिट्टी लदे 23 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा गया। चौकी में महज दो ट्रकों को रखने की जगह थी, इसलिए सभी चालकों के लाइसेंस व गाड़ी के कागजात जब्त कर लिए गए।

ओवरलोड की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जानकारी जिला प्रशासन को दी गई थी। सोमवार रात फोर्स मिली तो 29 ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई कर दस लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।

रविकांत शुक्ला, एआरटीओ प्रवर्तन