अधिवक्ता हत्याकांड के आरोपी के होटल पर दूसरे दिन भी हुई कार्रवाई

ALLAHABAD: राजेश श्रीवास्तव हत्याकांड में शूटरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ता द्वारा आरोपी के होटल को ध्वस्त करने की मांग कर रहे हैं। आंदोलन को देखते हुए लगातार दूसरे दिन नगर निगम की ओर से नाला पर बने स्लैब को तोड़ा गया।

हंगामा और दबाव को देखते हुए मंगलवार को नगर निगम और एडीए की टीम रामबाग पहुंची। वहां हत्याकांड के आरोपी प्रदीप जायसवाल के होटल क्राउन पर एडीए का बुलडोजर गरजा। होटल को सील करने के साथ ही आगे का काफी हिस्सा तोड़ा गया। नगर निगम की टीम ने मेयर अभिलाषा गुप्ता व अपर नगर आयुक्त ऋतु सुहास की मौजूदगी में नाले पर स्लैब डाल कर बनाए गए किचन, बाथरूम व जेनरेटर रखने के स्थान को तोड़ा। मंगलवार को स्लैब का कुछ हिस्सा ही टूटा था। बुधवार को एक बार फिर नगर निगम की टीम स्लैब तोड़ने पहुंची और ज्यादातर हिस्से को तोड़ा गया।