- आई नेक्स्ट की मुहिम के आधार पर जिला प्रशासन ने शुरू की कार्यवाही

- प्लास्टिक व टुबेको बेचने वाले दुकानदारों पर चालान कर वसूला जुर्माना

kanpur@inext.co.in

KANPUR : प्लास्टिक के खिलाफ आई नेक्स्ट की मुहिम 'दि टिकिंग प्लास्टिक बॉम्ब' का असर बुधवार को दिखा। जिला प्रशासन व एफडीए की टीम ने पूरे शहर में जमकर छापेमारी की। कार्यवाही के दौरान करीब बीस हजार रुपए बतौर जुर्माना वसूला गया।

दिखा मुहिम का असर

आई नेक्स्ट के अभियान से प्रभावित होकर डीएम डॉ। रोशन जैकब ने ब्0 माइक्रॉन से कम मोटाई वाली पॉलिथिन के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया था। बुधवार को इसी क्रम में शहर भर में छापेमारी हुई। सात अलग-अलग टीमों ने छापेमारी कर सब-स्टैंडर्ड पॉलिथिन का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की।

प्लास्टिक के साथ टुबेको भी

प्लास्टिक के अलावा कानपुर को टुबेको-फ्री करने के लिए भी प्रशासन ने सख्ती करना शुरू कर दिया है। बुधवार को छापेमारी के दौरान हलीम मुस्लिम, भारतीय विद्यालय, अनवरगंज रेलवे स्टेशन आदि पर प्रचार-प्रसार करवाने व पोस्टर बैनर लगवाकर कार्यवाही की गई। मौके पर 7 लोगों से क्भ्00 रुपए जुर्माना वसूला गया। इसी तरह उर्सला, हैलट, बस स्टेशन, सिनेमा आदि के आसपास भी तंबाकू और प्लास्टिक बेचने वालों के खिलाफ एक्शन लिया गया। दिन भर चली कार्यवाही के दौरान क्0ब् लोगों से क्9,ब्80 रुपए वसूले गए।